Education: उरुवा में राष्ट्रीय पहल निष्ठा का पांच दिवसीय प्रशिक्षण शूरू

ब्लॉक संसाधन केंद्र (बीआरसी) उरुवा में स्कूल प्रमुखों और शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिए एक राष्ट्रीय पहल "निष्ठा" प्रशिक्षण का प्रथम बैच 27 जनवरी से प्रारंभ हुआ है जो कि पाँच दिनों एक चलेगा। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) उरुवा चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव व खंड शिक्षा अधिकारी (बीइओ) उरुवा बलिराम द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रवज्जलित कर किया गया। निष्ठा प्रशिक्षण कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक अनूठी पहल है। जिसके माध्यम से शिक्षकों को नई तकनीकी के माध्यम से पढ़ाने का कार्य कराया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण देने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज द्वारा संदर्भदाता के रूप में बृजेश शुक्ल(एसआरपी), गणेश शंकर तिवारी, अशोक कुमार, शशिकांत, महेंद्र कुमार, नागेंद्र कुमार (केआरपी) को नियुक्त किया गया है। प्रथम बैच के इस प्रशिक्षण में कुल 147 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। उक्त अवसर पर सुनील शुक्ला, राजेश मिश्रा, रोहित त्रिपाठी, प्रीतम दास, कृष्ण कुमार शुक्ला, रामसागर मिश्रा, संदीप पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।